Thu. Apr 18th, 2024

अगले साल तैयार रहेगा अजमेर दरगाह द्वारा बिहार अतिथिगृह

Share this News

अजमेर दरगाह कमिटी के उपाध्यक्ष से मिलकर छपरवी ने रखी थी मांग।

छपरा-अजमेर शरीफ दरगाह सभी समुदायों के आस्था का केंद्र है जहां इस्लाम के महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का मज़ार है जहां सालभर लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है वहीं उर्स के अवसर पर ये संख्या करोड़ तक पहुंच जाती है लेकिन जब बिहार के अक़ीदत मन्द वहां पहुँचते हैं तो सबसे बड़ी समस्या उनके रहने और सोने की होती है ऐसी परिस्थिति में बिहारवासी वहां पहुंचकर इस कमी को महसुस करतें हैं लेकिन अब इस समस्या का निदान हो चुका है। छपरा के छोटा तेलपा स्थित पीरबाबा कॉलोनी निवासी प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने लगभग 8 माह से लगातार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार और दरगाह समिती अजमेर से जुड़कर ये मांग उठाते रहें के अजमेर शरीफ दरगाह के उर्स के अवसर पर बिहार से अधिकांश संख्या में अकीदतमंदों का जमावड़ा होता है इसलिए बिहार अतिथिगृह का निर्माण होना चाहिए श्री छपरवी के इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है और 2 बीघा जमीन की खरीदारी कर के उसपर काम भी लगा दिया गया है।श्री छपरवी ने हमारे संवाददाता को बताया कि दरगाह समिती के उपाध्यक्ष श्री फ़ारूक़ आज़म ने इस मे बहुत सहयोग किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हमारी इस मांग पर त्वरित पहल करते हुए इस दिशा में काम को बढ़ा दिया है इसमे 180 कमरे तय्यार किये जा रहें हैं और हमे उम्मीद है कि अगले वर्ष उर्स के अवसर पर बिहार के ज़ायरीन को ये सुविधा का लाभ भी मिलेगा।श्री छपरवी ने सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी का विशेष आभार जताया और कहा कि उन्ही के मार्गदर्शन से इस कार्य मे हमें सफलता मिली है।