Wed. Apr 24th, 2024

मशरख:श्री हुनमत प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

Share this News

मशरख: मशरख प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती पर स्थित लखनपुर राजापटी एन एच 90 पर नवनिर्मित मंदिर मे हनुमानजी के मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा सह मारूति नंदन महायज्ञ को ले मंगलवार को धर्म ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ का प्रधान आचार्य श्री लक्ष्मण तिवारी जी ने बताया कि यह यज्ञ 01/03/2020 से लेकर 09/03/2020 तक होगा। वही यज्ञाधीष श्री श्री 108 श्री महंत लक्षमुणानंद गिरी उर्फ खडेशगिरू बाबा जो श्री पंचदशनाम जुड़ा आखाड़ा के संत है उन्होंने ने बताया कि इस यज्ञ मे अपने सुमधुर आवाज में संगीतमय श्री मद् भागवत कथा का रसास्वादन कराने के लिए श्री धाम वृंदावन, मथुरा (उत्तर प्रदेश) के पावन धरा से आ रहे हैं मलूकपीठाधिश्वर जगद्गुरु परम गोउपासक स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज के परम कृपा पात्र शिष्य परम पूज्य अभिनव सिद्धांत दास कान्हा जी महाराज पधार रहे है। आयोजन कर्ता ने बताया कि विभिन्न प्रकार की झांकी,संतो के द्वारा प्रवचन, रामलीला, रासलीला, और बच्चों के मनोरंजन के लिए झुला और मौत का कुआं आदि का आयोजन किया गया है। वही पर उपस्थित भक्तों के द्वारा जय श्री राम, हर हर गंगे, जय बजरंग बली, जय श्री कृष्ण, जय माता दी आदि नारे लगाये जा रहे थे। इस मौके पर आचार्य अरविंद बाबा, पं प्रिन्स बाबा,पं मुरारी बाबा आदि लोग थे।

Latest News