Sat. Apr 20th, 2024

अचार संहिता को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद को नियम बनाये जिला प्रशासन -मुखिया संगम बाबा

Share this News

अचार संहिता को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद को नियम बनाये जिला प्रशासन -मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण):- लोंगो में सरकार के प्रति आक्रोश है, अभी बाढ़ से ग्रसित सभी लोगों को सहायता राशी मिला भी नहीं की क्षेत्र में पुनः बाढ़ का तबाही शुरू है। लोग परेशान है, लेकिन सरकारी तंत्र बेसुद हैं। सामने चुनाव है,आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर पा रहे है। सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित क़दम उठाये। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के चौसा, बिजौली व इसुआपुर के निपनियां,सलेमपुर और तरैया के खरांटी बिंद टोला में बाढ़ पीड़ितों व लोगों के बीच जन संवाद के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि अचार संहिता को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच जिला प्रशासन को पुनः से समुदायिक किचन शुरू करने की जरूरत है, व मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की जरूरत है ।ताकी सभी की जान-माल की सुरक्षा हो सकें। मौक़े पर मो०निजू, अभिषेक गुप्ता, मनोज यादव, आलोक सिंह, रितिक सिंह, झूलन महतो, जौहर अली, कुणाल मांझी, मनीष सिंह, मंजीत सिंह, छोटू आनंद सिंह, रबित सिंह, विपुल सिंह, कुणाल सिंह, राजा सोनी,अनूप सिंह, उपेंद्र यादव, अजय सिंह, हीरा राय, सोनू महेश्वर यादव, मौजूद थें।