Fri. Apr 19th, 2024

अब्दुल बारी सिद्दीकी 17 अक्टूबर को दरभंगा पहुंचेंगे और 19 अक्टूबर को केवटी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे 

Share this News

अब्दुल बारी सिद्दीकी 17 अक्टूबर को दरभंगा पहुंचेंगे और 19 अक्टूबर को केवटी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

बी.बी.एन-डेक्स

दरभंगा: राजद के वरिष्ठ नेता अली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बार दरभंगा के 86-केवटी विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी की न केवल मिथलांचल बल्कि बिहार में एक अलग पहचान है, यही कारण है कि दरभंगा के लोग केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उनके फैसले का स्वागत कर रहे हैं जबकि इस केवटी के लोगों ने नारा दिया था कि “केवटी का बेटा ही हमारा नेता होना चाहिए” लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जब गार्जियन मैदान में उतरे हैं, लोगों ने गार्जियन के समर्थन की घोषणा की है। अब केवटी के लोगों ने भी अब्दुल बारी सिद्दीकी को सदन में भेजने का फैसला कर लिया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी 17 अक्टूबर को दरभंगा पहुंचेंगे। बिठौली चौक पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। अब्दुल बारी सिद्दीकी 19 अक्टूबर को केवटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उपरोक्त जानकारी राजद नेता सोनू यादव ने मीडिया को दी है।