Tue. Apr 23rd, 2024

बनियापुर मेरा घर यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य तारकेश्वर सिंह

Share this News

बनियापुर मेरा घर यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य तारकेश्वर सिंह

नवनीत कुमार मिश्रा

 बनियापुर के तीन बार लगातार प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
दो सेट में दाखिल नामांकन पत्र में प्रथम सेट के प्रस्तावक जहाँ दलित नेता ललन मांझी थे तो दूसरे सेट के प्रस्तावक बसंत कुमार सिंह थे। नामांकन पत्र दाखिल करने पूर्व श्री सिंह ने अपने माता जी के चरण छूकर एवं अपने पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया और भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। श्री सिंह अपने आवास पर कुलदेवी की भी पूजा की। उप विकास आयुक्त कार्यालय, छपरा में नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ एनडीए के सभी घटक दल लोजपा, भाजपा, जदयू, हम, वी आई पी पार्टी के कार्यकर्ता साथ मे थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद श्री सिंह ने कहा की बनियापुर मेरे लिए एक विधानसभा क्षेत्र का नाम नही, अपितु यह मेरा घर है। इस क्षेत्र के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है। इनके सुख- दुख में साथ रहना मेरा पारिवारिक और नैतिक दायित्व है। बनियापुर के लोगो ने जो प्यार दिया है और जितना मुझ पर विश्वास किया है, उससे मैं अभिभूत हुँ। यहां के लोगो का स्नेह मुझे बेहतर कार्य करने का हौसला देता है। मैं बनियापुर के लोगो को कभी निराश नही होने दूंगा।
श्री सिंह ने नामांकन में उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया है की जीत रिकॉर्ड मतों से सुनिश्चित है। बनियापुर का सर्वांगीण विकास, प्रखंड अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, जनवितरण प्रणाली कीभली व्यबस्था सुदृढ़, मशरक, बनियापुर में अमन चैन स्थापित करना , अपराधियों का राज खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
नामांकन के समय लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, दलित सेना के जिला अध्यक्ष रामसेवक मांझी, पूर्व जिला पार्षद राजेन्द्र सिंह, ललन मांझी, भाजप के बनियापुर विधानसभा प्रभारी सुदामा तिवारी, बनियापुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा,ललन पासवान, डुमरसन पंचायत के मुखिया शिवजी शर्मा, पूर्व मुखिया रणवीर राज, अनिल सिंह, मंगलभूषण सिंह, बृजकिशोर सिंह, काशीनाथ राय, तुफैल खान, गुड्डू यादव, अक्षयवर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सरपंच हरेश्वर सिंह, सुनरदेव पासवान, सुरेंद्र नट, चंद्रमोहन कुंवर, संजय सहाय, चेतनानंद पांडेय, गावस्कर सिंह, उपस्थित थे।

Latest News