Fri. Mar 29th, 2024

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद हेतु प्रो. रणजीत कुमार ने चार सेट मे अपना नामांकन दाखिल किया

Share this News

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद हेतु प्रो. रणजीत कुमार ने चार सेट मे अपना नामांकन दाखिल किया

बी.बी.एन-डेक्स

सीवान ,गोपालगंज ,पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण के सैकड़ों शिक्षक सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए नामांकन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 5 जिलों में मतदाताओं का एकतरफा रुझान मेरे पक्ष में है। शिक्षक मतदाता पूरी तरह से बदलाव हेतु गोलबंद है। निवर्तमान विधान पार्षद की सत्ता परस्ती एवं अकर्मण्यता तथा सत्ताधारी दलों की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति की वजह से नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षक पूरी तरह से नाराज एवं आक्रोशित हैं। प्रो. कुमार ने कहा की मैं अकेला प्रत्याशी हूं जो क्षेत्र के 99% विद्यालयों एवं शिक्षकों तक पहुंचा हूं। मैं विगत कई सालों से शिक्षक हित में संघर्ष कर रहा हूं तथा नियोजित शिक्षकों एवं वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु मैंने 5 दर्जन से ज्यादा पत्र सरकार को लिखा है तथा मीडिया के माध्यम से भी शिक्षकों की तमाम समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया है। प्रोफेसर कुमार ने आगे कहा कि बिहार के किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा एवं शिक्षक नहीं है। इसलिए बिहार में शिक्षा एवं शिक्षक की बदहाली चुनाव में राजनीतिक विमर्श का मुद्दा नहीं बन पाता है। दलिय अनुशासन की वजह से विधान पार्षद शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ सदन में मजबूती एवं मुखरता से आवाज नहीं उठा पाते हैं। इसलिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का विचार किया है और शिक्षकों ने अपने हक हकूक एवं मान -सम्मान के लिए सामाजिक पहचान और राजनीतिक प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर मेरे पक्ष में मतदान का निर्णय ले लिया है और चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में एक तरफा एवं चौंकाने वाले होंगे। नामांकन में नौजवान शिक्षकों की उमरी भीड़ इस तथ्य का तस्दीक भी कर रहा है। शिक्षकों के न्यायोचित हक- हकूक के लिए मेरा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।