Fri. Mar 29th, 2024

छपरा के कुणाल सिंह ने यूपीपीएससी में लहराया परचम

Share this News

छपरा के कुणाल सिंह ने यूपीपीएससी में लहराया परचम

बी.बी.एन-डेस्क

सारण- पहले प्रयास में पाई सफलता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा के सामान्य एवं विशेष चयन 2019 की परीक्षा में छपरा जिले के मसरख प्रखंड के सेमरी गांव निवासी कुणाल ने 21वां स्थान प्राप्त कर जिले और सूबे का मान बढ़ाया है। कुणाल को यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल हुई है। यह जानकारी उनके बड़े भाई ब्रजेश सिंह निकुम्भ ने बदलता बिहार न्यूज़ टीम को दिया।


श्री ब्रजेश सिंह निकुम्भ ने बताया कि कुणाल ने इन आई टी राउरकेला से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उनका चयन 2013 में भारत के जल संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ वाबकस संस्थान में इंजीनियर के पद पर हो गया। उन्होंने 2016 में उस पद से इस्तीफा देकर सिविल सेवा की तैयारी में लग गए थे परंतु किसी भी राज्य की परीक्षा में पहली बार बैठे थे। बताया कि उन्होंने स्वाध्याय के बदौलत ही यह सफलता प्राप्त की है। वे ऑनलाइन पढ़ाई करते थे और एनसीइआरटी की पुस्तक से अभ्यास करते थे। कुणाल के पिता कमला प्र० सिंह पथ निर्माण विभाग गया से सेवानिवृत्त हैं जबकि मां बच्ची देवी गृहणी है!! कुणाल की इस सफलता पर स्वजन, शुभचिंताको समेत अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।