Wed. Apr 24th, 2024

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिए प्रशासन और मुखिया संघ क्या कदम उठाया

Share this News

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिए प्रशासन और मुखिया संघ क्या कदम उठाया

पंंकज सिंंह की रिपोर्ट

मशरक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष के कार्यालय परिसर में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखियाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना बीमारी के चलते बाहर से आये लोगों की व्यवस्था के लिए विचार किया गया। जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,एमओ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी मुखिया लोगों से निवेदन है कि आप सभी कोरोना बीमारी से पंचायत में पहुंचे देश या विदेश के लोगों पर विशेष नजर रखें। यदि पंचायत में किसी के आने की सूचना मिलती है तों उसका मेडिकल जांच मशरक पीएचसी में कराये और पंचायत में चिन्हित विद्यालय में बनें होम कोरोटाइन में उन्हें कम से कम चौदह दिन रखा जायेगा। मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में जानकारी मागी तो प्रखंड प्रशासन ने बताया कि रखें गये लोगों का सारी व्यवस्था उसके परिजनों द्वारा की जायेगी।

वही सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी अपने अपने पंचायतों में लाॅक डाउन को सफल बनाने की कोशिश करें और पंचायत के लोगों को बताये कि वे अपने अपने घरों में रहें और ज्यादा से कोशिश करे कि जरूरत ज्यादा होने पर घरों से बाहर निकलें। यह समय संयम बरतते हुए इस आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा भाव से सहयोग करना है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे देश में समेत थाना क्षेत्र में लाॅक डाउन घोषित हैं ऐसी परिस्थिति में अगर कोई गांव मुहल्ले में अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसे किसी भी परिस्थिति में बक्शा नहीं जाएगा। प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहां कि जितने भी लोग बाहर से आये है उनकी बिना मेडिकल जांच के उनसे दूर रहना है और लगभग चौदह दिन तक उनको गांव के विद्यालय में बने शिविर में ही रखना है। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह, डुमरसन मुखिया शिवजी शर्मा, मशरक पश्चिमी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो, अनिल ठाकुर, मुन्ना माझी, उदय सिंह, रामबाबू प्रसाद, संतोष परमार, सुकदेव मांझी, महेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News