Sat. Apr 20th, 2024

मुसलमानों की तरक्की मुस्लिम नौजवानों की तालीम हासिल किए बगैर ना मुमकिनः नजरे आलम

Share this News

मुसलमानों की तरक्की मुस्लिम नौजवानों की तालीम हासिल किए बगैर ना मुमकिनः नजरे आलम

बी.बी.एन-डेस्क

मधुबनी- सहुआ (मधुबनी) में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा कि मुसलमानों की तरक्की मुस्लिम नौजवानों की तालीम हासिल किए बगैर ना मुमकिन है। हम जात पात में इतने उलझे हुए हैं कि गुलाम सरवर जैसी शख्सियत के बाद दूसरा कोई गुलाम सरवर हमारे बीच पैदा नहीं हो सका। इसलिए हमें हर हालत में अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाना होगा तभी मुस्लिम समाज तरक्की कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि जरूरत इस बात की है के हम अपने बीच से फिर एक गुलाम सरवर पैदा करें। कांफ्रेंस के संयोजक मो० मुस्तफा (पंचायत समिति सदस्य), मधुबनी ने बताया कि सहुआ जहाँ हमारे बाप दादा की पुस्तैनी जमीन है उसपर इस तरह का पहली बार तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ है इसे आगे भी जारी रखूंगा तभी हमारे समाज में शिक्षा की क्रांति आएगी। कांफ्रेंस के सरपरस्त शकील असमद (DD News, Delhi) ने कांफ्रेंस में सभी अतिथियों का शाल, टोपी और गुलदस्ता से

सम्मानित किया और शिक्षा की क्रांति को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जमियतुर राईन समाज के जुझारू नेता डा० राहत अली ने भी शिक्षा की अहमियत बताते हुए नौजवानों को शिक्षा से जोडऩे की बात की। उन्होंने ने इस कांफ्रेंस में बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम को अभी के वक्त का गुलाम सरवर बताया और उन्हें “गुलाम सरवर एवार्ड” से सम्मानित भी किया। कांफ्रेंस में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए, अतिथियों की बातों को सुना और सभों ने संकल्प लिया के दो वक्त की जगह एक ही वक्त खायेंगे लेकिन अपने को शिक्षा जरूर दिलवायेंगे। इस कांफ्रेंस में मास्टर मो० अशरफ, महताब सिद्दीकी, नौजवान क्रांतिकारी नेता असद रशीद, मो० शाहिद इकबाल (मुन्ना), गुफरान शाहीन, आलोक कुमार, पंकज कुमार, मो० अब्बास, मो० मुमताज़ (खलीनकी इमाम, मो० खलील, चांद भाई, ग्यासुद्दीन कलीम, मो० मंसूर आलम राईन, मो० सिद्दीक, कुद्दूस सागर, मो० नूरैन, हीरा नेजामी, मौलाना आफताब कासमी आदी ने संबोधित किया और शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किया। कांफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना समिउल्लाह नदवी ने की और संचालन हाफिज अमिरुलहक ने किया।