Fri. Mar 29th, 2024

जीक्सिस ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की e रिक्शा और ई स्कूटी अब छपरा में भी मिलेगा

Share this News

जीक्सिस ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की e रिक्शा और ई स्कूटी अब छपरा में भी मिलेगा

बी.बी.एन-डेस्क

जीक्सिस ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड e रिक्शा और ई स्कूटी की अग्रणी कंपनी है ,और वर्तमान में बिहार के लगभग सभी जिलों के साथ साथ छपरा में भी काम कर रही है l छपरा में इनका डीलर प्वाइंट छोटा ब्रह्मपुर में देवथान बहेलिया ऑटोमोबाइल्स के नाम से खुल चुकी है l जिस ऑटो India जल्द ही छपरा में पहली बार ई चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बना रही है जो हमारे वातावरण के अनुकूल होने के साथ साथ ई vehicle चलाने वाले लोगो के की को यात्रा आसान भी करेगी l जीक्सिस ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए किफायती e vechile के साथ साथ बहुत से फाइनेंस कंपनियों के साथ बात कर उनकी खरीदारी को आसान बनाने की कोशिश कर रही है l कम्पनी का लक्ष्य बहुत से लोगो की जिंदगी को आत्मनिर्भर बनाने के साथ

साथ बिहार को ई vehicle में अग्रनी राज्यो में शामिल करने की भी है l अपने प्रोडक्ट ई रिक्शे और e स्कूटी के माध्यम से सरकार के ” Make In India ” और “लोकल to वोकल ” को सही मायने में चरितार्थ कर रही है l Midtown Hotel में 22 Jan को कम्पनी के अधिकारियों ने छपरा के फुटपाथ विक्रेता संघ के अधिकारियों के साथ साथ छपरा स्टार्टअप टीम के साथ अपनी वार्ता में छपरा के विकाश में कंपनी ने अपने योगदान कि चर्चा भी की l इस बीच कम्पनी के वरीय अधिकारी गौरव कुमार , छपरा स्टार्टअप के coordinator और आईटी इंटरप्रेन्योर विनय यादव ,बिरजू कुमार ,मनोज ,अजीत‌ , हर्षवर्धन ,सत्रुधन के साथ साथ छपरा डीलर प्वाइंट के प्रोप्राइटर सत्येन्द्र बहेलिया भी थे l