Thu. Apr 25th, 2024

जेपी व भिखारी ठाकुर के सपनों को साकार करना, हमारी प्राथमिकता – सुनील राय

Share this News

जेपी व भिखारी ठाकुर के सपनों को साकार करना, हमारी प्राथमिकता – सुनील राय

बी.बी.एन-डेक्स

छपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान सुनील राय ने छपरा शहर के रौउजा, बड़ा तेलपा, छोटा तेलपा इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राय सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया तथा लोगों से अपने चुनाव चिन्ह बैलून छाप पर बटन दबाने हेतु अपील की। जनसंपर्क के दौरान श्री राय ने कहा कि छपरा भिखारी ठाकुर व जय प्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों की जन्मभूमि हैं। उन महापरुषों की जन्मभूमि की यह दुर्दशा मुझसे देखी नहीं जाती। उनकी विचारधारा विलुप्त होने की कगार पर है। उनके विचारों व आदर्शों पर चलते हुए मैं आधुनिक व विकसित छपरा का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। छपरा की विकास की मापदंड बिल्कुल शून्य हैं। सही मायने में तो यह नकारत्मक दिशा की ओर अग्रसर हैं। यहां के विधायक व पूर्व विधायक सिर्फ चुनावी मेंढ़क की तरह प्रकट होते आये हैं। उन्हें छपरा की विकास से कोई लेना – देना नहीं हैं। वे तो जनता को बेवकूफ बना, अपने स्वार्थ साधते आए हैं। श्री राय ने यह भी कहा कि छपरा की अधिकतम मोहल्ला जलजमाव, पानी की निकासी, जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारी की समस्या को झेलती रही हैं। इन समस्यायों का निदान हेतु कोई भी आवश्यक कदम आज तक नहीं उठाए जा सके हैं। अगर यहां की जनता मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं तथा छपरा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती हैं तो, मैं अवश्य ही भिखारी ठाकुर व जेपी के जन्मभूमि को एक आदर्श स्थान बनाने में हरसंभव प्रयास करूंगा।