Thu. Apr 25th, 2024

किसान सम्मान योजना के तहत 51 किसानों के बीच सांसद ने किया सिक्का वितरित

Share this News

किसान सम्मान योजना के तहत 51 किसानों के बीच सांसद ने किया सिक्का वितरित

बी.बी.एन-डेस्क

तरैया गांव स्थित श्रीकृष्णा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर गुरुवार को किसान सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित 51 किसानों के बीच महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चांदी का सिक्का वितरित किया। इस दौरान सांसद श्री सिग्रीवाल ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की सम्मान के लिए देश व राज्य की सरकार जो काम कर रही है।

उसका असर आज गांवों तक दिख रहा है। देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में छह-छह हजार रुपये जाना यह किसानों के हित में अच्छा कदम है। किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर जो सब्सिडी मिल रही है, ताकि किसान अच्छी से खेती करें और आगें बढ़े, आज किसानों के खेतों में लगें मोटर से सिंचाई के लिए राज्य सरकार द्वारा जो बिजली की अलग से व्यवस्था की गई तथा उन्हें सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराना सरकार का सराहनीय कदम है।वहीं व्यवस्थापक व भाजपा नेता संजय सिंह ने बताया कि किसानों में परिस्पर्धा कायम रखने के लिए पेट्रोल पंप पर एक योजना की शुरुआत की गई थी। इसमें पांच सौ लीटर डीजल की खरीदगी पर एक चांदी का सिक्का, तीन सौ लीटर पेट्रोल की खरीदारी पर एक चांदी का सिक्का व 150 लीटर मोबील की खरीदारी पर एक चांदी का सिक्का बतौर पुरस्कार रखा गया था। इस योजना में क्षेत्र के 51 किसान चयनित किये गए थे। जिसमें आज तीस किसान उपस्थित हुए जिन्हें चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद पुर निवासी जीतू कुमार को पांच, छोटा माधोपुर निवासी सरोज प्रसाद को चार सिक्का, जीपुरा निवासी रामजी राय, शीतलपुर बाजार निवासी गुड्डू कुमार, छोटा माधोपुर निवासी रंजीत पंडित को तीन- तीन सिक्का, हरपुर फरीदन निवास अवधेश सिंह, मोहम्मद पुर निवासी अमित कुमार, तरैया निवासी धर्मेंद्र सिंह, पानापुर निवासी ओम प्रकाश चौरसिया, उसरी चांदपुरा निवासी मुकेश राय, बगही निवासी रवि कुमार, चकिया निवासी अजय कुमार सिंह, मुकुंदपुर निवासी मिथुन कुमार, गलीमापुर निवासी उमेश राय, जीमदाहा निवासी अभय कुमार सिंह के बीच दो दो सिक्का तथा संग्रामपुर निवासी अभिषेक कुमार, तरैया निवासी राजेश सिंह, मोहम्मदपुर निवासी संतोष तिवारी, तरैया निवासी सूरज सिंह, बगही निवासी अमरनाथ राय, हरखपुरा निवासी चुना सिंह, चांदपुरा निवासी गौतम सिंह, चंचलिया निवासी ललन साह, बलुआ निवासी योगेंद्र प्रसाद, जीपुरा निवासी पुलिस राय, भोरहा निवासी दीनानाथ मिश्रा व कोंध भगवानपुर निवासी मुंद्रिका सिंह के बीच एक एक सिक्का का वितरण किया गया। मौके पर प्रदेश महिला मोर्चा नेत्री महामंत्री प्रियंका सिंह, जिला महामंत्री रामा शंकर शाण्डलया, भाजपा नेता धीरज सिंह, व्यवस्थापक संजय सिंह, शेखर सिंह, अमरनाथ सिंह, शशि सिंह, अरुण पाठक, मुकेश पाल, शैलेन्द्र सिंह, शम्भूनाथ प्रसाद, रामाशिष राय, समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे।