Wed. Apr 17th, 2024

कोलकाता से प्रशिक्षण लेकर लौटे स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन देंगे प्रशिक्षण

Share this News

कोलकाता से प्रशिक्षण लेकर लौटे स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन देंगे प्रशिक्षण

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा: जिले में स्काउट और गाइड को एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस और फ्री बिंग मी का प्रशिक्षण अब और आसानी से होगी जो प्रशिक्षकों की कमी के कारण कम होती थी। इसके लिए जिले के दो स्काउट मास्टर और एक गाइड कैप्टन सहित राज्य को इस प्रशिक्षण शिविर से छः प्रशिक्षक मिले है जिनको एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस का प्रशिक्षण दिया गया है। 15 जनवरी से 17 जनवरी तक भारत स्काउट और गाइड के क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्वी क्षेत्र गंगानगर (कलकत्ता) में आयोजित एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के मास्टर अमन राज, जय प्रकाश कुमार सिंह और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया हैं। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार से कुल 6 प्रतिभागी शामिल होने गए थे, जिसमें तीन छपरा और तीन कटिहार के प्रतिभागी थे। स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि एक्शन ऑल बॉडी कॉन्फिडेंस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्काउट तथा गाइड को यह बताया जाता है कि चेहरे की सुंदरता, शरीर की बनावट, लंबाई- चौड़ाई -मोटाई आदि के मामले में दूसरे की देखा देखी नहीं करनी चाहिए और

इसके लिए क्या उपाय होनी चाहिए इस विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदस्यों में यह कॉन्फिडेंस पैदा करना है कि उनकी शारीरिक संरचना, सुंदरता और व्यक्तित्व सबसे बेहतर है । जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन ने बताया कि बिहार सहित पूर्वी रीजन के 6 राज्य के 45 स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर और रेंजर प्रतिभागी के रूप में इस शिविर में भाग ले चुके हैं। प्रशिक्षण क्षेत्रीय संगठन आयुक्त पूर्वी क्षेत्र बबलू गोस्वामी तथा उड़ीसा के श्रीमति पटनायक एवं मानस पाणिग्रही द्वारा दिया गया। गाइड कैप्टन रितिक कुमारी ने बताया कि शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ यहां के स्काउट और गाइड सहित रोवर, रेंजर तथा शिक्षक और शिक्षिका को मिले । इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे तथा जिला एवं राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले शिविरों में जाकर एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस प्रशिक्षण देंगे। स्काउट मास्टर जयप्रकाश सिंह ने शिविर में भेजने के लिए जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और राज्य के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।