Thu. Apr 25th, 2024

लेखा पाल के अनुपस्थित रहने से रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थगित

Share this News

लेखा पाल के अनुपस्थित रहने से रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थगित

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):मशरक स्वास्थ्य केंद्र के लेखा पाल जयनारायन कुमार के अनुपस्थित रहने से मीटिंग नही हो पाई।प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनंत नारायण कस्यप का कहना है कि लेखा पाल किसी कारण उपस्थित नही है इसलिए मीटिंग अगले दिन तय की जाएगी।
रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मीटिंग सारण डीएम के आदेशानुसार प्रत्येक माह के 22 तारिक को मीटिंग होती है लेकिन कई माह से मीटिंग नही हो पा रही है ।रोगी कल्याण समिति में मुख्य रूप से 9 मेम्बर का चुनाव हुआ है जिसमे स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कस्यप अध्यक्ष के पद पर है सचिव डॉ एस के विद्यार्थी, पूनम देवी,प्राण प्रसाद, राजेन्द्र

प्रसाद सिंह ,जितेंद्र राय प्रखंड प्रमुख , राजेश तिवारी,कंचन कुमार, ललन महतो,जगदेश प्रसाद (एन जी ओ)कंचन कुमार, बताया जाता है की कई माह पूर्व जो मीटिंग हुआ था उसमें कुछ सदस्यों के द्वारा प्रतिबिरोध भी किया गया था क्योंकि यहाँ पर नियम ताक पर रख कर रुपये का खर्च किया जाता है लेखा पाल के नही रहने के कारन कारोना काल मे सरकार द्वारा दी गई राशि का खर्च का हिसाब नही होने के कारण आज भी मीटिंग नही हो पाई।सूत्रों से पता चलता है कि मीटिंग के नाम से लेखा पाल सहित कुछ सदस्यों ने भागे रहते है