Fri. Mar 29th, 2024

बाढ़ में डूबे एस एच-90 पर लोडेड ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक व उप चालक

Share this News

बाढ़ में डूबे एस एच-90 पर लोडेड ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक व उप चालक

BBN-DEKS

मशरक थाना क्षेत्र के गुजर रही एस एच-90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बाढ़ के पानी से डूबे सड़क पर एक लोडेड और एक खाली ट्रक शनिवार की देर रात पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक व उप चालक बाल-बाल बच गए। वे ट्रक पलटने से पहले ही निकलकर बाहर निकल गये। जानकारी के अनुसार एक ट्रक माल खाली कर छपरा से गोपालगंज जिले के महम्मदपुर जा रहा था वही एक ट्रक सीमेंट का करकट सीट आरा से लोड कर छपरा मशरक के रास्ते मोतीहारी के लिए जा रहा था। स्थानीय चैनपुर गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में गोपालगंज जिले में गंडक नदी का बाध टूटने से दूसरी बार विनाशाकारी बाढ़ आया है बाढ़ का पानी ग्रामीण सड़कों के साथ साथ एस एच-90 पर चढ़ गया हैं। इसी सड़क पर पिछली बार भी बाढ़ का पानी चढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका पानी उतरने के बाद विभाग द्वारा मरम्मत कराया गया जा रहा था कि अचानक फिर से बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया उसी क्षतिग्रस्त सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बढ़ी गाड़ियां आ जा रहीं हैं।उसी में शनिवार की रात्रि में सड़क किनारे का अंदाजा नहीं मिलने पर पलट गया। चालक ने बताया कि सड़क पर पानी होने के कारण टूटे

सड़क के किनारे का अंदाजा नहीं हो सका। युवा समाजसेवी कुंदन सिंह ने बताया कि एक माह में दूसरी बार आई बाढ़ के पानी ने प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में पूरी तबाही मचा दी है। चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास इसके पहले वाला बाढ़ में ही रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका मरम्मत अभी चल ही रहा था। तब तक दूसरी बार बाढ़ का पानी पुनः आ गया। ऐसे में प्रशासन को इस रास्ते से आने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए मशरक महावीर चौक बस स्टैंड पर सूचना पट्ट लगाना चाहिए। जानकारी के अभाव में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां मशरक के गुजर रही एस एच-90 से होकर पटना और छपरा की तरफ आ रही गाड़ियां गोपालगंज की तरफ जाने के लिए घूम जा रही है और अनजाने में आकर इस क्षतिग्रस्त सड़क में फंस जा रही हैं। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि दो ट्रक पलट गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।