Wed. Apr 24th, 2024

मनोविज्ञान विभाग से अरविंद को मिली पीएचडी की उपाधि।

Share this News

मनोविज्ञान विभाग से अरविंद को मिली पीएचडी की उपाधि।

बी.बी.एन-डेक्स

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में शनिवार के दिन पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के लिए अरविंद कुमार सिंह का साक्षात्कार हुआ। मिली जानकारी अनुसार उन्होंने अपने पीएचडी की थीसिस जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रो डॉ पूनम सिंह के सानिध्य में तैयार किया था । इनका साक्षात्कार जेपीयू के प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह के आदेशानुसार संपन्न हुआ। साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ पीसी मिश्रा थे। इनके शोध का विषय किशोरों के शैक्षिक उपलब्धि में आत्मविश्वास ,कुंठा  सामाजिक आर्थिक स्थिति एवं अभिभावक बालक संबंध के प्रभाव का अध्ययन है इस अवसर पर जेपीयू के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राम ध्यान ,डॉ पूनम सिंह ,डॉ आशा रानी एवं अन्य उपस्थित थे।