Sat. Apr 20th, 2024

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सद्भावना दौड़ के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए

Share this News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सद्भावना दौड़ के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण) मशरक पुलिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुरुष महिला प्रतिभागियों का सद्भावना दौड़ बुधवार को प्रातः 8 बजे एसएच 90 पर थाना परिसर से केन्द्रीय विद्यालय के गेट तक सम्पन्न हुआ  जिसमें एक सौ से अधिक प्रतिभागियों पदाधिकारी , पुलिस एवं प्रबुद्ध लोगो ने हिस्सा लिया। अलग अलग ग्रुप में शामिल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। दौड़ का शुभारंभ प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन ने किया । मौके पर बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिन्हा, पुलिस इंसपेक्टर उदय प्रताप सिंह, सरपंच मशरक विनोद प्रसाद, समाजसेवी छोटा संजय , इम्तियाज खान , साहेब हुसैन सहित अन्य थे । कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया । बालक वर्ग के प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम अमन कुमार, द्वितीय

मनीष तिवारी, तृतीय संतोष कुमार एवं केशरीनन्दन, प्रमोद , अभिषेक, मनीष , धनंजय , विशाल, सतीश, विकास,सूरज ने बेहतर किया। बालिका वर्ग में प्रथम निधि कुमारी, द्वितीय मुस्कान कुमारी, तृतीय नेहा एवं अंजली कुमारी , प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुधा कुमारी, महिला आरक्षी संयुक्ता, नीतू कुमारी, उषा कुमारी, रीना एवं आरक्षी सपना के साथ स्थानीय हैंडबॉल खिलाड़ी पिंकी , प्रिया, पुष्पा, सरिता, नेहा ने बेहतर किया।सड़क सुरक्षा माह के तहत 28 जनवरी को अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रांगण में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता, 29 जनवरी को सौनौली में वॉलीबॉल प्रतियोगिता , 30 जनवरी राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक में बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता , 31 जनवरी को चाँदबरवा खेल मैदान में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।