Wed. Apr 24th, 2024

नितीश कुमार ने अल्पसंख्यको समाज के लिए अनेको योजनाए किया क्रियान्वित- वीरेंद्र नरायण

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

सारण- मुख्यमन्त्री नितीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के लिए अनेको योजनाओ को क्रियान्वित किया है।यह बाते विधान पार्षद वीरेंद्र नरायण यादव ने राम जयपाल कालेज परिसर में लक्ष्मी नरायन अध्ययन केंद्र में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कही ।उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियो ने मुस्लिम समाज को ठगने का काम किया।नितीश कुमार ने शिक्षा चिकित्सा स्वस्थ सहित ग्रामोंण विकास के क्षेत्र में अल्पसंख्यको को उचित हक दिया है।उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज के साथ पिछले 70 वर्षो से हरिजन शब्द का प्रयोग किया जाता रहा राज्य के सभी अनुसूचित प्रतिष्ठानों पर हरिजन शब्द का प्रयोग होता था जिसे सदन में लड़कर कानून पारित कराकर हरिजन शब्द हमने हटा दिया।मौके पर जद यु विधान सभा प्रभारी नजमुल होदा जिला जद यु अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जहांगीर उर्फ़ मुन्ना सद्दाम हुसैन अशरफ अली जिला मिडिया सेल संयोजक मोहम्सद फिरोज,सत्यप्रकाश यादव,सदाम हुुुसैैन, अरशद परवेज उर्फ़ मुन्नी सहित दर्जनों लोग शामिल थे