
राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम के महानायक महाराणा प्रताप:- चंदेल

सारण -महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर लॉक डाउन के चलते कोई सार्वजनिक समारोह नहीं किया गया । घर पर ही उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं 9 दीपक जलाकर जयंती मनाई गईं। पुष्पांजलि एवम दिप जलाने के बाद इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के प्रदेश सह मंत्री सह शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने बदलता बिहार के पत्रकार से कहा कि महाराणा प्रताप को एक जाति विशेष से जोड़कर नहीं रखा जा सकता।महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक हैं ।उनके जैसा स्वाभिमान का उदाहरण इतिहास में मिलना मुश्किल है। राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम के महानायक महाराणा प्रताप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ।हम सबको उनके जीवन दर्शन पर चलने का न केवल संकल्प लेना चाहिए बल्कि उनके जीवन आदर्शों को आत्मसात भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर हम सब लोग लाक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लें,यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वह संघर्षों की पहचान रहे हैं।इस समय कोरोना महामारी को मानें मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन, इसलिए महाराणा प्रताप की वीरता से सीखें कैसे लड़ा जाता है दुश्मन से । जो अपनी वीरता, साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उन्होंने अपने दुश्मन के सामने कभी घुटने नहीं टेके। वर्तमान दौर में युवाओं को चाहिए कि वे कोरोना महामारी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझें और उससे निपटने संघर्षरत रहें। समय बहुत बलवान होता है। यह एक राजा को भी घास की रोटियां खिला सकता है। आप घर में बैठे हैं तो हार न मानें, इंतजार करें, संकट टलेंं