Fri. Mar 29th, 2024

खेल से आपसी सौहार्द व एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है – संगम बाबा

Share this News

उद्धाटन मैच में तरैया बनाम पचभिण्डा की टीम भिड़ी

तरैया (सारण) :- तरैंयाँ प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित नेशनल एकेडमी स्पोर्ट क्लब मिनी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष व युवाओं के धड़कन संगम बाबा ने किया ।उद्घाटन मैच तरैया बनाम पचभिण्डा के टीमों के बीच खेला गया । मुखिया संगम बाबा ने टॉस कराया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मुखिया संगम बाबा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी सौहार्द व एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से युवाओं में अनुशासन की भावना देखने को मिलती है । टॉस जीतकर तरैया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 81 रन बनायी । जवाबी पारी खेलते हुए पचभिण्डा की टीम ने 78 रन बनाकर धरासायी हो गयी। मैन ऑफ द मैच तरैया टीम के नुरैन खान को दिया गया। मौके पर आयोजक राजा कुमार, अर्जुन कुमार यादव, नेशनल एकेडमी निदेशक पवन शर्मा, सोनू शर्मा, कमेंटेटर अनिल बिहारी, मयंक कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, छोटेलाल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे। वहीं आकूचक में एपीएल मिनी टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आकूचक बनाम देवरिया के बीच खेला गया । मैच का उद्घाटन मुखिया संगम बाबा ने किया। देवरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए आकूचक की टीम ने 61 रन बनाकर सिमट गयी। मौके पर आयोजनकर्ता राजवीर कुमार , संजय कुमार, झुनमुन, विशाल सिंह, शिवम कुमार, सचिन कुमार समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।