Tue. Apr 23rd, 2024

सड़क निर्माण में भयंकर अनियमितता, शिकायत दर्ज

Share this News

बी.बी.न्यूज-उमेश चौधरी

समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड के एरौत गांव में जो कि महाकवि आरसी प्रसाद सिंह का नाम से उस गांव का नाम जाना जाता था उसी गांव में विकास का कार्य चल रहा है। गली योजना का जहांगीर पुर पंचायत के वार्ड नं 1 में जिसमें स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से पूरे पंचायत में रेती के बालू मिट्टी से रोड ढलाई का काम चल रहा था उसको ग्रमीणों ने रोका और इसकी शिकायत पुलिश को दी और मौके पर बहुत ग्रमीणों ने विरोध किया और तुरन्त पुलिश को बुला लिया और इस काम को रोक दिया इस काम मे ग्रामीणों ने बताया कि इसमें बड़े अधिकारी से लेकर रोजगार सेवक मुखिया वार्ड मेंबर तक सब भ्रष्टाचार में लिप्त है। वही ग्रामीण का आरोप है।पंचायत प्रतिनिधि को 5 परसेंट J we 3 परसेंट विकास अधिकारी 5 परसेंट ओर वार्ड मेबर को जो बचा उसका होता है वही विकास के नाम पर नीतीश सरकार के राज में लूट मची है।

कोई आवाज उठाई तो उसे किसी ने किसी गतिविधि में फंसा दिया जाता है क्योंकि सभी स्थानीय प्रशासन मिलजुल के भ्रष्टाचार करता है।वही इस मामले में जब मीडिया के पास खबर आई तो हम मुखिया से फोन पर बात की तो मुखिया ने हमे बताया कि इस काम को रोक दिया हूं वही यह काम आधी हो चुकी है

Latest News