Thu. Apr 25th, 2024

केदारनाथ पांडेय ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Share this News

केदारनाथ पांडेय ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

बी.बी.एन-डेक्स

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष सह निवर्तमान बिधान पार्षद केदारनाथ पांडेय जी ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह, महात्मा गुप्ता,कुमार अर्नज,दीनबंधु मांझी, सुजीत कुमार, रैशुल खान,अरुण मिश्रा, श्याम तिवारी, एवं शिक्षक नेत्री कंचन सिंह, प्रियंका कुमारी, भाग्यश्री, आदि थी। ज्ञात हो कि केदारनाथ पांडेय जी लगातार 18 बर्षों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार बिधान परिषद में शिक्षकों की समस्या एवं उनके मांगो के लिए आवाज बुलंद करते आये हैं।
नामांकन के उपरांत समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के पांचों जिलों के मतदाता शिक्षकों के पुरजोर आग्रह के बाद मैं पुनः चुनाव मैदान में हूँ।और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिक्षकों के अपार स्नेह और समर्थन से इस चुनाव में भी मेरी जीत होगी।मैंने अपने 50 बर्षो के शैक्षणिक और सामाजिक जीवन को शिक्षा और शिक्षकों के कार्यों में ही समर्पित कर दिया है।माध्यमिक स्कूल, कॉलेज, संस्कृत, वित्त रहित, मदरसा, सहित सभी कोटि के शिक्षकों का अपार स्नेह मुझे हासिल है।नामांकन के समय, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष, रघुबंश सिंह, संयुक्त सचिव बिनय मोहन,शैक्षणिक परिषद सचिव, शशिभूषण दुबे, प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह,परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी,अध्यक्ष भरत प्रसाद,सिवान के अध्यक्ष बगेन्द्र पाठक,गोपालगंज अध्यक्ष, कैलाश राय,बेतिया सचिव, भोट चतुर्वेदी,संस्कृत सेसुरेश मिश्रा,मदरसा के रज्जाक हुसैन, नदीम, उमेश पांडेय, एवं प्रस्तावक बिजय कुमार सिंह, कुमार अर्नज,शिक्षक नेत्री कंचन सिंह,दीनबंधु मांझी,रैशुल खान आदि थे।