Fri. Apr 26th, 2024

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सारण के जिलाध्यक्ष बने डाॅ. नौशाद आलम

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

सारण: एसडीपीआई जिला कमेटी की बैठक की गई जिसमें शहर के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और सारण जिला एसडीपीआई कमेटी का गठन हुआ।जिसमें एसडीपीआई सारण जिलाध्यक्ष-डॉक्टर नौशाद आलम,उपाध्यक्ष -मो० नसीम अंसारी,महासचिव – मो० कामरान अंसारी, सचिव – (1) एहसान अहमद (2) इशतेयाक अहमद सोशल मीडिया इंचार्ज- आमिर सोहैल,ट्रीजर-मो० रेयाजुद्दिन मीडिया इंचार्ज&प्रवक्ता-इशतेयाक अहमद आदि को मनोनित किया गया है।
एसडीपीआई बिहार ने इस बार बिहार विधान सभा चुनावों में राज्य के लगभग सभी विधान सभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। इस अवसर पर एसडीपीआई बिहार प्रदेश महासचिव रेयाज़ अहमद ने कहा कि बिहार में हो रहे राजनीति से जनता का भरोसा बिल्कुल उठ गया है और ये डबल इंजन की सरकार देश में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को चरम सीमा पर पहुंचाने का कार्य पिछले 15 बर्सों से किया है राज्य के अंदर हत्याएं एवं लूटपाट को बढ़ावा देना,दलित मुस्लिम पर अत्याचार एवं रंगदारी अपने उरूज़ पर है अफसरशाही हावी हो चुका है श्री कुमार को अपनी कुर्सी को बचाने के लिए और कोई मुद्दा नहीं है लोगों को ये असल मुद्दा से भटकाना चाहती है इसको देखते हुए अबकी बार एसडीपीआई पुरी मजबूती के साथ बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया और सभी सदस्यों को चुनाव की तैयारियों में जी-जान से लग जाने के आदेश दिए और मजबूती से जमीनी स्तर पर काम करने और पार्टी को मजबूत करने का आदेश दिए। रेयाज अहमद ने अपने बयान में ये भी कहा की इस बार सारण के मढ़ौरा विधान सभा से एसडीपीआई अपना युवा,शिक्षित,समाजसेवी,सेक्युलर एवं ईमानदार उम्मीदवार उतारने के बारे में सोच रही है।और आने वाले चुनाव में एसडीपीआई अपने स्टार प्रचारक को भी बिहार में उतारेगी जो विरोधियों के लिए चिंता का विषय होगा।इसके साथ ही साथ एसडीपीआई सारण अध्यक्ष नौशाद आलम साहब ने कहा कि पिछले दहाईयों से एनडीए की सरकार सिर्फ और सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है, एवं रोजगार के झुठे वादों से जनता के साथ विश्वासघात किया है।