Fri. Mar 29th, 2024

पेट्रोल-डीजल का गणित 17.96 रुपये पर 49 का टैक्स.!

Share this News

 

दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 71.26 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर। अब सवाल उठता है कि दुनियाभर में बाजार में कच्चे तेल की कीमत पानी से भी कम हो गई है तो हमें पेट्रोल-डीजल इतना महंगा क्यों मिल रहा है?

पेट्रोल का गणित 17.96 रुपये पर 49 का टैक्स.!

जब आप 71 रुपये लीटर की दर से पेट्रोल खरीदते हैं तो सारा पैसा पेट्रोल कंपनियों को नहीं देते हैं। इसमें से आधा से ज्यादा पैसा तो टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य को जाता है। देश की सबसे बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक्स फैक्ट्री कीमत या बेस प्राइस 17.96 रुपये है। इसमें केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में 32.98 रुपये, ढुलाई खर्च 32 पैसे, डीलर कमीशन 3.56 पैसे और राज्य सरकार का वैट 16.44 रुपये होता है। राज्य सरकार का वैट डीलर कमीशन पर भी लगता है। कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये हो जाती है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स 49.42 रुपये है।

6 मई 2020 को दिल्ली में टैक्स सहित एक लीटर पेट्रोल की कीमत

एक्स फैक्ट्री कीमत 17.96 रुपये
भाडा़ व अन्य खर्चे 32.98 रुपये
एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये
डीलर का कमीशन 3.56 रुपये
VAT (डीलर के कमीशन के साथ) 6.44 रुपये
आपके लिए दाम 71.26 रुपये