Wed. Apr 24th, 2024

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 18 बदमाशों को थाना बदर करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

Share this News

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 18 बदमाशों को थाना बदर करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

रितेश हनी

सहरसा – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने 18 बदमाशों को थाना बदर कर दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के अन्तर्गत विगत चुनावों में मतदाताओं को भयभीत कर निर्वाचन को प्रभावित करने वाले लोगों के विरूद्ध किया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा चुनाव में इनकी संभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से स्वच्छ भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अनुशंसा पर बीसीसी वाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर थाना बदर का आदेश पारित किया है। डीएम ने अपने आदेश में चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया होने तक प्रशासनिक एवं जनहित में थाना बदर करने और इनलोगों को बदर किए गए थाना में प्रत्येक दिन सदेह पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तथा अपराह्न पांच बजे से आठ बजे तक तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही है। डीएम ने संबंधित थानाध्यक्ष को उनके थाना में तड़ीपार किए गए असमाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराने और पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक 51 बदमाशों को बदर करने के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें प्रथम चरण में 18 लोगों को थाना बदर कर दिया गया है। डीएम के आदेशानुसार सोनवर्षा कचहरी थानाक्षेत्र के धकजरी भरौली निवासी दीपक कुमार सिंह पिता प्रमोद कुमार सिंह को जलई, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगरगंज निवासी मुरारी सिंह पिता स्व. यदुनंदन सिंह को महिषी, सैनी टोला निवासी रामकलेश साह, पिता राजेन्द्र साह को सहरसा, मुकेश यादव पिता इंसाफी यादव को बिहरा, पिन्टू भगत, पिता बुच्चो भगत को महिषी, पंकज कुमार पिता गणेशी यादव को जलई, महिषी थानाक्षेत्र के महपुरा निवासी राहुल सिंह, पिता भूषण सिंह को बिहरा, शंभू खिरहरि पिता धरधीर खिरहरि को सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के सराही निवासी किशोर कुमार शर्मा पिता विनोद शर्मा को बसनही, सोनवर्षा कचहरी थानाक्षेत्र के बलुआहा निवासी विलास यादव पिता जुगो यादव को महिषी, परमिनियां निवासी विनीत कुमार पिता खोखा को जलई, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी निवासी वासुकी पांडेय पिता नरेश पांडेय को जलई, विद्यानंद शर्मा पिता परमेश्वरी शर्मा को सोनवर्षा राज, सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली निवासी सुलटेन सिंह पिता चक्रधर सिंह को सोनवर्षा राज, सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी दिलीप यादव पिता भूमि यादव को सोनवर्षा कचहरी, टेंगराहा निवासी बंदर यादव, उर्फ धर्मेन्द्र यादव पिता रामरक्षी यादव को सहरसा, सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ऐनी निवासी राजू सिंह पिता सुरेश प्रसाद सिंह को सौरबाजार तथा मोहनियां निवासी दिलीप यादव पिता धर्मी यादव को पतरघट थाना बदर कर दिया गया है।

Latest News