Fri. Apr 26th, 2024

लावारिस हालत में वैशाली एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद

Share this News

लावारिस हालत में वैशाली एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद

बी.बी.एन-डेक्स

सहरसा – रेल पुलिस ने वैशाली एक्सप्रेस से विदेशी शराब जब्त किया है। सोमवार को नई दिल्ली से सहरसा आ रही वैशाली एक्सप्रेस की चेकिग सहरसा स्टेशन पर की गई। चेकिग के दौरान रेल पुलिस ने वैशाली एक्सप्रेस की एक बोगी से लावारिश हालत में एक बैग बरामद किया जिसमें से विदेशी शराब जब्त किया गया। रेल थानाध्यक्ष रविद्र सिंह ने बताया कि जब्त विदेशी शराब में दो बोतल रायल चैलेंज एवं दो बोतल व्हाईट एन ब्लू की है। रेल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वैशाली एक्सप्रेस की चेकिग शुरू की गयी। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामानों की भी चेकिग की गई। इसी दौरान बोगी नंबर एस थ्री स्लीपर बोगी में साइड बर्थ के नीचे एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ मिला जिसकी तलाशी में उसके अंदर से चार बोतल विदेशी शराब मिला। जब्त शराब को लेकर रेल पुलिस ने पूरी बोगी की छानबीन की लेकिन इसके अलावा और कुछ नहीं मिला। रेल पुलिस ने आशंका जतायी कि संभवत पुलिस को देखकर बैग छोड़कर लोग उतर गए होंगे। रेल पुलिस ने जब्त शराब को लेकर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर इसकी गहराई रूप से छानबीन शुरू कर दी है। मालूम हो कि आगमी विधानसभा चुनाव एवं दशहरा पूजा को लेकर ही रेल पुलिस द्वारा लंबी दूरी से आने वाली हर ट्रेनों की सहरसा स्टेशन पर सघन रूप से जांच की जाती है। वहीं रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार चेकिग अभियान चलता रहेगा।