Sat. Apr 20th, 2024

शराबबंदी का सच मक्का लदे ट्रक से 545 कार्टून विदेशी शराब बरामद, ट्रक जब्त और चालक गिरफ्तार

Share this News

शराबबंदी का सच मक्का लदे ट्रक से 545 कार्टून विदेशी शराब बरामद, ट्रक जब्त और चालक गिरफ्तार

बी.बी.एन-डेक्स

सहरसा – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के बाबजूद शराब तस्करों की तैयारी भी जोरों पर है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। बाबजूद इसके तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेफ का भंडारण भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी पैमाने पर देसी शराब का निर्माण भी धड़ल्ले से हो रहा है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मटिहानी मोड़ आरती पेट्रोल पंप के समीप बलवाहाट ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने मक्का लदी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया। शराब बरामदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी ओपी पहूंचकर जांच-पड़ताल किये। वहीं ओपी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह चुनाव के मद्देनजर ओपीध्यक्ष वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक ट्रक को उन्होंने रोकने का इशारा किया पर चालक वाहन की रफ्तार बढाकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर मक्का की बोरी के अंदर छुपाकर रखी विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 545 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई है। जिसमें मेकडोआइल नंबर वन अरुणाचल प्रदेश से निर्मित 750 एमएल की एक सौ, 375 एमएल की 295 और 180 एमएल की 150 कार्टून, करीब 4849 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। श्री चौधरी ने बताया कि MP 09 HQ 2780 ट्रक को जब्त करते हुए चालक अब्दुल रहीस खान को गिरफ्तार किया गया है। अभी जाँच चल रही है कि शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही थी और कहाँ जा रही थी। वहीं मौके पर सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सिमरीबख्तियारपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।