Wed. Apr 17th, 2024

सीoएमo कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी लगे उर्दू नेमप्लेट न

Share this News

सीoएमo कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी लगे उर्दू नेमप्लेट न

बी.बी.एन-डेक्स

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे अलाम ने आज एक आवेदन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को देकर सी०एम० कॉलेज के मुख्य द्वार पर उर्दू में नेमप्लेट लगाने की मांग की है।उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ललित नारायण मिथिला वि०वि० के अंगीभूत सी०एम० कॉलेज क़िलाघाट, दरभंगा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। शिक्षा देने वाले संस्थान में द्वितीय राज्य भाषा का सम्मान अगर नहीं होगा तो हम किन से उम्मीद लगाएं।कालेज में बिहार के प्रथम राज्य भाषा का तो अपमान किया ही जा रहा है साथ ही द्वितीय राज्य भाषा उर्दू का भी घोर अपमान कर पूर्णतः असंवैधानिक कार्य किया जा रहा है। कॉलेज के मुख्य द्वार पर पूर्व में राज्य की दो मुख्य भाषाएं हिंदी और उर्दू जुबान में कॉलेज का नाम लिखा हुआ था। फिर बाद में सिर्फ हिन्दी-अंग्रेजी कर दिया गया। इधर फिर से मुख्य द्वार पर कॉलेज का नाम लिखा जा रहा है। जिसमें अंग्रेजी को प्रथम तथा हिन्दी को द्वितीय दर्जा दिया गया है। और उर्दू को पूरी तरह से गायब कर दिया गया है।श्री आलम ने कुलपति से मांग किया कि राज्य की दूसरी राजकीय भाषा उर्दू को सम्मान देते हुए सीएम कॉलेज क़िलाघाट, दरभंगा के मुख्य द्वार पर उर्दू में भी नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया जाय।