Sat. Apr 20th, 2024

जन्तुविज्ञान विभाग में शोध की गुणवत्ता को कुलपति ने जाँचा-परखा

Share this News

जन्तुविज्ञान विभाग में शोध की गुणवत्ता को कुलपति ने जाँचा-परखा

बी.बी-एन-डेक्स

दिनांक 19 अक्टूबर, 2020 को जन्तु विज्ञान विभाग, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में प्रो. दीप्ति सहाय के निर्देशन में शोधरत ऐश्वर्या की अंतिम शोध मौखिकी परीक्षा वाह्य विशेषज्ञ द्वारा लिया गया। शोध के गुणवत्ता की जाँच-परख व सुधार के दृष्टिकोण से कुलपति प्रो. फारूक अली ने स्वयं उपस्थित होकर शोधार्थिनी से शोध-विषय से सम्बंधित कई सवाल किया। शोधार्थिनी ने सटीक जवाब देकर कुलपति को संतुष्ट किया। कुलपति ने शोधार्थिनी को आशीर्वाद देते हुए, छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक एवं उपस्थित शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कई निर्देश व सुझाव देते हुए कहा कि शोधार्थियों द्वारा परीक्षक को शोध-प्रबंध का सार एक पृष्ठ में सौंपा जाना चाहिए, जिससे मौखिकी लेने में सहूलियत होगी। उपस्थित शोधार्थियों से कुलपति ने कहा कि आप तन-मन के साथ गुणवत्तापूर्ण शोध करें, ताकि आपके साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम हो। प्रो. दीप्ति सहाय ने कुलपति को अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौखिकी परीक्षा के दौरान पूर्व कुलपति प्रो. ए. के. झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ कपिलदेव सिंह, प्रो रवींद्र सिंह, प्रो. अमरेन्द्र झा, पीआरओ डॉ दिनेश पाल सहित विभाग के शिक्षक, शोधार्थी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Latest News