Wed. Apr 24th, 2024

रात आठ बजे तक बटे प्रमाण पत्र, पदाधिकारी-कर्मचारी डटे रहे : डॉ दिनेश पाल

Share this News

रात आठ बजे तक बटे प्रमाण पत्र, पदाधिकारी-कर्मचारी डटे रहे : डॉ दिनेश पाल

बी.बी.एन-डेक्स

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ दिनेश पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है, इसलिए हमारे लिए छात्रहित सर्वोपरि है। दिनांक 22 अक्टूबर, 2020 को रात 08 बजे तक पीएचडी सेक्शन में नेट एक्जमटेड तथा फाइव पॉइंट प्रमाण पत्र वितरित किये गए। विदित हो कि दुर्गा पूजा के लिए विश्वविद्यालय में 23 से 27 अक्टूबर अवकाश घोषित है और बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर का आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर है, इसलिए शोध विभाग के प्रभारी डॉ शेखर कुमार ने कहा कि छुट्टी से पहले सभी आवेदकों को प्रमाण प्राप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है, और लगभग अपने प्रयास में सफल भी रहे। लगभग 300 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर आवेदकों ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। एक आवेदक तो डॉ शेखर की कर्मठता से प्रसन्न होकर उन्हें पौधा भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। कुछ आवेदकों का टेक्निकल कारण से प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा सके, उन्हें आश्वासन देते हुए 28 तथा 29 अक्टूबर को बुलाया गया है। उम्मीद है उस दिन शेष सभी आवेदकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। शाम 06 बजे तक मानविकी संकाय प्रमुख प्रो. गजेंद्र कुमार तथा रात 08 बजे तक पीआरओ डॉ दिनेश पाल, आईटी विभाग के धनंजय कुमार आज़ाद, कुलपति के पीए सुनील कुमार, विपिन कुमार, राजकुमार, राजीव, धनंजय कुमार आदि डटे रहे।