Fri. Mar 29th, 2024

मैट्रिक मे टॉपर को कोचिंग संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

Share this News

मैट्रिक मे टॉपर को कोचिंग संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

बी.बी.डेस्क

मसरख- प्रखंड के मदारपुर पंचायत अंतर्गत मगुराहा गांव में संचालित आराम ईरा स्टडी सेंटर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2020 में टॉप रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव श्री संजय कुमार सिंह ने शिरकत की। श्री सिंह ने झंडा तोलन कर विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता वासु विकास ने किया। कार्यक्रम में सम्मान समारोह के अलावा क्विज प्रतियोगिता और राष्ट्रभक्ति गीत पर बच्चों ने अपनी नृत्य व एकांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर इस तरह का सम्मान

होना चाहिए जिससे क्षेत्र के प्रतिभाओं मनोबेल बढ़ेगा। वही मैट्रिक के टॉपर छात्रा रितिका कुमारी और पूजा कुमारी को रेंजर साइकिल देकर श्रीसिंह ने सम्मानित किया। वही क्यूज प्रतियोगिता आराम ईरा बनाम ईटोपिया मसरख के बीच हुआ। जिसमें इटोपिया की करारी हार हुईं। प्रतियोगिता में टॉपर सेहला खातून को भी श्री सिंह ने रेंजर साइकिल से सम्मानित किया वही राष्ट्रभक्ति और एकांकी में प्रथम पुरस्कार आदर्श मोनू और अभिनीत को ट्रॉफी देकर ललित नारायण ने सम्मानित किया। संस्था के निदेशक मेरा सर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। मौके पर मदारपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया मालती देवी जिला परिषद पुष्पा कुमारी शर्मा सर जी रिजवान और रंजीत सर पूर्व सरपंच इमाम उल हक अजीत कुमार इत्यादि