Thu. Apr 25th, 2024

आर एस ए कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया फिर विश्वविद्यालय कैंपस में ही पुतला दहन किया

Share this News

आर एस ए कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया फिर विश्वविद्यालय कैंपस में ही पुतला दहन किया

बी.बी.एन-डेस्क

आर एस ए कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति का घेराव किया गया एवं पुतला दहन विश्वविद्यालय कैंपस में किया गया। उसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कई पदाधिकारियों ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता किया। स्नातक प्रथम खंड नामांकन में छात्र- छात्राओं से महाविद्यालय के प्रिंसिपलओं के द्वारा निर्धारित शुल्क से अत्याधिक शुल्क वसूला जा रहा है एवं ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर छात्रों का आर्थिक दोहन महाविद्यालय के प्रिंसिपल को के द्वारा टेक्निकल तरीके से गलत तरीके से अवैध पैसा वसूला जा रहा है । महाविद्यालयों में अलग-अलग पेमेंट अत्याधिक मात्रा में वसूला जा रहा है। जिस पर तुरंत रोक लगाया जाए । पीएचडी सेक्शन में

कर्मचारियों के द्वारा बिना पैसा का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। पीएचडी शाखा में सीसीटीवी लगाया जाए। B.Ed, बीसीए के छात्रों का ओरिजिनल प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। उसे तुरंत निर्गत किया जाए।’ पेट ‘ का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए। पी जी आर सी की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए। एफिलिएटेड महाविद्यालयों में परीक्षा प्रपत्र भरने एवं नामांकन में चार गुना निर्धारित शुल्क से अधिक छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। जिस पर तुरंत रोक लगाया जाए । कुलपति से स्पष्ट रूप में संगठन के नेता अमरेश सिंह राजपूत ने कहा कि आप से बार-बार मिलने के बाद आवेदन दिया जाता है और आप करवाई नहीं करते हैं। प्रमाण के साथ भी कोई तथ्य दिया जाता है उसके बाद भी कार्रवाई नहीं किया जाता है। केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है । ऐसा लगता है कि आपके संरक्षण में ही महाविद्यालय के प्रिंसिपल एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी आर्थिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द सारे बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी। B.Ed ,बीसीए का ओरिजिनल प्रमाण पत्र निर्गत तुरंत होगा। पेट का परीक्षा फॉर्म जनवरी माह में भरा जाएगा। प्रिंसपलों की बैठक बुलाई जा रही है। ताकि छात्र छात्राओं का आर्थिक दोहन नहीं हो सके। पीजी आर सी की भी बैठक तुरंत होगी। संगठन के तरफ से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, अमरेश सिंह राजपूत ,विवेक कुमार विजय , संयोजक परमेंद्र सिंह कुशवाहा, परमजीत कुमार सिंह,मौजूद थे।