Thu. Mar 28th, 2024

एससी-एसटी व छात्राओं से अवैध वसूली का आर.एस.ए ने किया विरोध

Share this News

एससी-एसटी व छात्राओं से अवैध वसूली का आर.एस.ए ने किया विरोध

बी.बी.एन-डेस्क

आज शोध विद्यार्थी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक विवेक कुमार विजय के प्रतिनिधित्व में
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारुख अलीसाहब से मिला। मालूम हो कि स्नातक नामांकन एवं परीक्षा पत्र भरने के नाम पर महाविद्यालयों में लूट मची हुई है। महाविद्यालयो में लड़कियों से मनमाने ढंग से नामांकन शुल्क तथा परीक्षा शुल्क गरीब छात्र-छात्राओं से वसूली किया जा रहा है ।जबकि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक निशुल्क शिक्षा देना है। जबकि जयप्रकाश

विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयो में मनमाने ढंग से शुल्क वसूली किया जा रहा है। अभी तक परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु विलंब शुल्क छात्रों से नहीं लिया जाता था, लेकिन इस बार से स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2018- 21 से ₹500 विलंब शुल्क लिया जा रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है। एफिलिएटेड महाविद्यालयों में छात्राओं से भी नामांकन शुल्क निर्धारित शुल्क से अत्याधिक लिया जा रहा है।संगठन ने अपनी बातों को मजबूती से रखते हुए कुलपति से कहा कि उन सभी

कालेजों पर कार्रवाई करते हुए ।छात्राओं का शुल्क वापस कराने की पहल की जाए। संबंधित महाविद्यालयों के उचित करवाई करें। एससी एसटी छात्र-छात्राओं एवं सभी वर्गों के छात्राओं से जो ₹450 लिया जा रहा है ।उसको भी तुरंत वापस किया जाए। साथ ही विलंब शुल्क परीक्षा प्रपत्र लेने का जो नोटिफिकेशन हुआ है। उसको भी वापस किया जाए। इस कार्य को छात्र हित में किया जाए। संगठन ने एक एक नहीं तो संगठन बाध्य होकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। इस मौके पर
संगठन प्रभारी उज्ज्वल कुमार सिंह ,परमजीत कुमार परमेन्द्र कुमार मनीष गोलू कुमार आदि मजूद थे।