Fri. Mar 29th, 2024

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, गोपालगंज की जानवी ने जिले का नाम किया रोशन

Share this News

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, गोपालगंज की जानवी ने जिले का नाम किया रोशन

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं शामिल थीं. आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद बिहार बोर्ड ने काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली थी. कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी. पिछले साल यानी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में साइंस स्ट्रीम में 79.52 प्रतिशत लड़कियों और 76.5 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं कुल 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी.

गोपालगंज जिले के जानवी गुप्ता ने विज्ञान संकाय 420 का नंबर लाकर प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण , जानवी आगे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता समेत अपने गुरुजनों को दी है