Thu. Apr 25th, 2024

उच्च माध्यमिक विद्यालय हरलाखी में सरकार की गाइडलाइन को उड़ायी गयी धज्जियां

Share this News

बिना मास्क के पढ़ाते पकड़े गए शिक्षक

नीतीश कुमार की रिपोर्ट

हरलाखी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का घोर लापरवाही सामने आ रही है जहां कई छात्र छात्राएँ बिना मास्क के पठन-पाठन करते देखे गए, इतना ही नहीं स्वंय शिक्षक भी मास्क का प्रयोग करना जरुरत नहीं समझते इस विद्यालय में ,जब मिडिया के लोग विद्यालय में पहुंचे तो आनन-फानन में बच्चों को जल्दी से मास्क लगाने को कहा गया.

मिडिया के द्वारा पूछे जाने पर बच्चों को बिना मास्क के पढा रहे शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि मास्क बाइक की डिक्की में रखा गया.वहीं कई छात्र छात्राओं ने कहा कि मास्क घर पर ही भूल गए. इस मामले में जब प्रधानाध्यापक राज किशोर महतो से पूछा गया तो साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा दिया की हमने तो सभी शिक्षकों को कोरोना से बचाव संबंधित सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत करा चुंके है।ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि यदि एक भी छात्र छात्राएँ पाॅजिटिव होते है तो इसका जिम्मेदार कौन। आइए दिखाते है आपको पुरि ख़बर