Thu. Mar 28th, 2024

मशरक स्वास्थ्य केंद्र में बी एल डी एस की बैठक संम्पन

Share this News

मशरक स्वास्थ्य केंद्र में बी एल डी एस की बैठक संम्पन

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक 

मशरक (सारण)मशरक स्वास्थ्य केंद्र में बी एल डी एस कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आज दूसरी बैठक मशरक बी डी ओ राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। जिसमे विस्तृत रूप से कोविड -19 भैक्सिन के रख रखाव के बारे में चर्चा की गई। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनंत नारायण कस्यप के द्वारा बताया गया कि कोविड-19भैक्सिन सबसे पहले सरकारी स्वास्थय कर्मी और प्राइबेट स्वास्थ्य कर्मी को दिया जाएगा ।उसके बाद पुलिश कर्मी को दिया जाएगा साथ ही समाज मे जो बृद्ध

व्यक्ति है उसको भी दिया जाएगा। ग्रामीण चिकित्सा और आँगनबारी सेविक ,सहायिका को भी कोविड -19 का भैक्सिन दिया जाएगा मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विणा कुमारी, बी आर पी संगीता गुप्ता ,जीविका बी पी एम सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, डॉ विद्यार्थी जी,बी सी एम लवकुश कुमार,प्रियांशू कुमार,विमलेश भगत,बासुकीनाथ पाण्डेय एल एस संगीत कुमारी अमृता कुमारी आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।