Sat. Apr 20th, 2024

मणिपुर विश्वविद्यालय में विज्ञान कांग्रेस का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Share this News

इंफाल, 15 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित होने जा रहे विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय विज्ञान कांग्रेस में देशभर के कम से कम 5000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कड़ी में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर का हाल ही में दौरा कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बताया है कि मैंने सभी अधिकारियों व तैयारियों के काम में जुटे लोगों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की त्रुटि न होने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने बताया है कि 5000 प्रतिनिधियों में से 2000 वैज्ञानिक होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को विश्वविद्यालय और प्रतिनिधियों के ठहरने वाले होटलों के आसपास तैनात किया गया है।