Fri. Mar 29th, 2024

प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर स्थिति अभी गंभीर

Share this News

सेना के अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं।

अस्पताल के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा से बात कर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली है।
दिल्ली कैंट स्थित सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति अभी गंभीर है। वह कोरोना पॉजिटिव भी हैं।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात की और प्रणव मुखर्जी के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। नायडू ने उनके शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है।