Fri. Apr 19th, 2024

नवहट्टा पहुंचे मंत्री का किया गया नागरिक अभिनंदन

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलु अपनी धर्मपत्नी व विधान पार्षद नुतन सिंह के साथ नवहट्टा पहुंचे। जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों ने फूल बरसाकर उनका नागरिक अभिनन्दन किया। नवहट्टा की धरती पर पहली बार आगमन को ले नवहट्टा पुर्वी पंचायत की मुखिया सरोज प्रताप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा नेता रमेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्बू, राजीव सिंह उर्फ राजु, भाजयुमो नेता सिद्धार्थ सिद्धु सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने फूल का माला पहनाकर बिहार सरकार के मंत्री व छातापुर के विधायक का जोरदार स्वागत किया। अपने सम्बोधन में मंत्री नीरज कुमार बबलु ने कहा कि हमेशा से इस क्षेत्र के लोगों से मेरा गहरा लगाव रहा है। इस क्षेत्र के विकास हेतु विभाग द्वारा कई कार्य किये जायेंगे, जिससे यहाँ के लोगों को फायदा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कई योजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। विधान पार्षद नुतन सिंह ने नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया और क्षेत्र के विकास हेतु कई बातें कही। जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा नेता रमेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्बू ने बताया कि बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलु का विधान पार्षद नुतन सिंह के साथ पहली बार नवहट्टा के धरती पर आगमन हुआ। जिसे लेकर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री के नेतृत्व और हमारी अध्यक्षता में कई अन्य दलों के नेता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसका स्वागत मंत्री जी ने माला पहनाकर किया। वहीं नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान उस क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।