Wed. Apr 24th, 2024

आजकल के परिवेश में ख़त्म होती मानवता डाॅ.नितू

Share this News

आजकल के परिवेश में ख़त्म होती मानवता डाॅ.नितू

बी.बी.एन-डेक्स

इस कलियुग में,सब कुछ खोता जा रहा है। यदि किसी को पता चले कि पास में किसी के साथ कोई घटना घट रही है तो लोग तमाशबीन बन कर सारी गतिविधियों को देखते हैं, लेकिन कोई मदद की भावना से आगे नहीं आना चाहता है। आपस में ना कोई भाईचारा रह गया है ना कोई आत्मीयता है। मानव ही मानव का दुश्मन है। किसी का आगे बढ़ना किसी को अच्छा नहीं लगता। लोग उनको बाधित करने की कोशिश करते है। किसी की खुशियां ही आज दूसरों के दुख का सबसे प्रमुख कारण है।आज सड़क पर कोई घटना घट जाती है तो लोग उसकी जिंदगी नहीं बचाते, जल्दी से उठाकर हॉस्पिटल भी नहीं ले जाते, बल्कि वीडियो बनाने में लग जाते हैं।उसको अस्पताल ले जाने के बजाए उसका वीडियो वायरल करते हैं। पर अस्पताल ले जाने की फुर्सत नहीं है। उन्हें लगता है की वीडियो बनाकर ही वह आज के युग में सब कुछ प्राप्त कर लेंगे और अपनी इंसानियत को मशीन के कल पूरजो में ही भुला देते हैं।वो मानवता क्या खोई, संस्कार ही खो गए। दरिंदगी बढ़ गई है। चाहे टीवी के समाचार को देखिए चाहे अखबारों के पन्नों को पलट लीजिए हर जगह आपको वही देखने और पढ़ने को ,सुनने को मिलेगा जो मानवता को शर्मसार कर दे । मासूमों के साथ जो हो रहा है वो मानवता की सीमा से परे है।आज ईश्वर भी हैरान है कि उसने तो एक प्यारी दुनियां की रचना की थी। फिर ये सब, कहां से आया, वो भी दुखी हैं,तभी तो यह दुनिया विनाश की ओर जा रही है। जब मानवता ही नहीं रहेगी,तो इंसान होने का कोई मतलब ही नहीं है। आज मानव का दिल तड़पता नहीं है, किसी को दुखी देखकर बल्कि वह खुश हो रहें हैं ।किसी का आगे बढ़ना भी खटकता है। गांधी जी ने कहा था कि बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो और आजकल दुनिया में यही हो रहा है। हैवानियत हद से पार हो गई है। मानवता कहीं खो गई है । इंसान -इंसान को मार रहा है। आतंकवाद, लूटपाट, हत्या जैसी हो रही घटनाएं इसके प्रत्यक्ष प्रमाण है। कहां गए हमारे संस्कार। हम सब अपने आदर्श खोते जा रहे हैं। नकारात्मक सोच के अंधेरे से बाहर निकलने के लिए हमें अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करना होता है। थोड़े से प्रयास से दृष्टिकोण को बदलकर हम सकारात्मकता के प्रकाश की ओर बढ़ सकते हैं। हमें दूसरों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना होगा जैसा हम सब से अपने लिए चाहते हैं। पर पीड़ा में स्वयं को भी पीड़ित और दूसरों की खुशियों में खुद को खुश करने की शिक्षा स्वयं को देनी होगी। आपको अपने मस्तिष्क में बने हुए अपने दृष्टिकोण और उसकी शब्दावली में थोड़ा सा हेर-फेर करना होगा। जो दूसरों के मन को, हृदय को, ठेस ना पहुंचाएं।खुद से करें वादा
खुद से वादा करें कि आप ‘इस क्षण’ के लिए समर्पित रहेंगे। इसका मतलब यह है कि आज, अभी जो क्षण है, वही आपका है और आपको उसका पूरा उपभोग करना होगा। अगला जो क्षण आएगा, वह भी ‘इस क्षण’ हो जाएगा। इस सोच से आपका विचार, दिमाग और जीवन सब परिष्कृत हो जाएगा।आप इस तरह से संकल्प ले सकते हैं, ‘जब भी मेरे दिमाग में कोई नकारात्मक विचार आएगा तो मैं उस पर विचार नहीं करूंगा और न ही उसका प्रतिरोध करूंगा। जलन, ईर्ष्या और द्वेष की भावना मनुष्य को कभी भी मानवीय गुणों से सुसज्जित नहीं करेगी। वह हमेशा मनुष्य को लालच बुराई के अंधेरे में ही लेकर चली जाएगी जहां उसका समूल विनाश होगा। सारी अच्छाइयां कहीं खत्म हो जाएंगे इसलिए मनुष्य को दूसरो की खुशी और सहायता के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामय’ की भाव को मन में लेकर हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।हममें से बहुत से लोग जीवन भर प्रतिरोध, दमन, नकारात्मकता और दूषित विचारों का सामना करते हैं, इसलिए सकारात्मक विचारों की ओर जाना इतना आसान भी नहीं है। हमारे भीतर हर स्थिति की समझ और करुणा की जरूरत होती है। हम खुद को अच्छे विचार नहीं देंगे तो यह काम कौन कर सकता है? डॉ. कुमारी नीतू सिंह, सहायक प्राध्यापक,मनोविज्ञान विभाग, जय प्रकाश महिला कॉलेज छपरा।