Fri. Mar 29th, 2024

महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला मैराथन दौड़ का किया गया आयोज

Share this News

महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला मैराथन दौड़ का किया गया आयोज

रितेश हन्नी/सहरसा

सहरसा – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सहरसा जिला प्रशासन महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप सहरसा, रण फोर वोट महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला शामिल हुई। जिसका नेतृत्व खुद जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस कप्तान राकेश कुमार कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी कोशल कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज स्वीप कोषांग के तहत महिलाओं का रन आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2020 जिसकी तिथि जिले में 7 नवम्बर को है। इसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो और महिला धावकों के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य रखा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित रूप से यह एक संदेश जाएगा, मुझे पूरा विश्वास और उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता का माहौल फैलेगा और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं 7 नवम्बर को मतदान केंद्र पर आकर वोट करेगी। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रयास था जिले का जो VDR है इसको बढ़ाया जा सके, विशेषकर महिलाओं पर फोकस करके। उन्होंने ये भी कहा कि एक जागरूकता करने का प्रयास है ताकि हमलोगों की जो महिला मतदाता है वो मतदान के दिन 7 नवम्बर को घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें।