Fri. Mar 29th, 2024

स्टोरी स्वीप कार्यक्रम के तहत मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन दिये गए कई दिशा-निर्देश

Share this News

स्टोरी स्वीप कार्यक्रम के तहत मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन दिये गए कई दिशा-निर्देश

रितेश हन्नी/सहरसा 

जहाँ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण में 7 सात नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सहरसा विकास भवन के सभागार में जिला उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में स्वीप कार्यक्रम के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को विधानसभा चुनाव को लेकर उनके कार्यो के बारे में बताया गया। वहीं मीडिया कार्यशाला में मुख्य रूप से तीन बातों पर ध्यान दिया गया जिसमें पहला पोस्टल बैलेट, दूसरा फेक न्यूज़ और तीसरा पेड न्यूज से संबंधित निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देश से अवगत कराया गया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अपने हित में विज्ञापन छपवाने के लिए जिला एमसीएमसी कमिटी से आदेश लेना पड़ेगा। बगैर आदेश के विज्ञापन छपवाने वाले प्रत्याशियों विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मीडिया हाउस को उम्मीदवार को लाभान्वित करने वाले व्यक्तिगत न्यूज प्रकाशित करने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं सात नवम्बर मतदान के दिन समाचार संकलन में व्यस्त रहने वाले पत्रकारों के लिए उन्हें पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई है जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्र में अपना पोस्टल बैलट से मतदान कर सकेंग राजेश कुमार सिंह उप विकास आयुक्त सहरसा