Fri. Apr 19th, 2024

BJP ने 57 सीटों पर घोषित किए उम्‍मीदवार, ममता के खिलाफ लड़ेंगे सुवेंदु

Share this News

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इसके मुताबिक भाजपा ने नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ऐसे में नंदीग्राम का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्‍प हो गया है।

पहले और दूसरे चरण में कुल 60 सीटों पर चुनाव होने हैं लेकिन भाजपा ने अभी 57 सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सूची जारी करते हुए कहा कि बाकी तीन सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में चुनाव आठ चरणों में संपन्‍न होंगे। मतदान 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे जबकि मतगणना दो मई को होगी।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में चार मार्च को हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं चुनाव समिति के अन्‍य सदस्‍य उपस्थित रहे। इन नेताओं ने बंगाल के नेताओं के साथ मंथन कर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला किया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नामों का एलान करते हुए कहा कि सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राज्‍य में दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी किया था। दूसरे चरण में राज्य के चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें बांकुड़ा, दक्षिण 24 परगना के अलावा पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले शामिल हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 मार्च है। अब तक अब तक छह जिलों की 60 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी कर चुका है। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय भी बढ़ाया गया है।

source-https://www.jagran.com