Wed. Apr 24th, 2024

कोरोना का असर! सैनिटाइज करने से 2000 रु के 17 करोड़ नोट हुए खराब -RBI

Share this News

कोरोना काल (Covid-19) में कई चीजों को नुकसान पहुंचा है. चाहे वो बिजनेस हो, परिवहन हो, रोजगार हो या अन्य कुछ. संक्रमण के डर से लोगों ने नोटों को भी सैनिटाईज कर दिया. जिसके चलते नोटों को सैनिटाईज करने, धोने और धूप में सुखाने से बड़ी संख्या में करेंसी खराब हो गई. यही वजह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तक पहुंचने वाले खराब नोटों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सबसे ज्यादा दो हजार रुपए के नोट खराब हुए हैं. RBI के पास इस बार 2 हजार के 17 करोड़ से भी ज्यादा नोट आए. इसके अलावा दो सौ, पांच सौ, 10 और 20 रुपये के नोट भी काफी अधिक खराब हुए.

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दो हजार रुपए के 17 करोड़ नोट खराब हुए. यह संख्या पिछले साल की तुलना में 300 गुना ज्यादा है. कोरोना संक्रमण के सरफेस कुछ समय तक रहने की खबर के बाद से ही लोगों ने नोटों को धोना, सैनिटाईज करना और धूप में सुखाना शुरू कर दिया. बैंकों में भी गड्डियों पर सेनेटाइजर स्प्रे किया जा रहा है. इसका नतीजा ये हुआ कि पुरानी तो छोड़िए नई करेंसी भी सालभर में बेहद खराब हो गई.