Wed. Apr 24th, 2024

जिलाधिकारी का निर्देश नहीं होगा होली मिलन समारोह

Share this News

जिलाधिकारी का निर्देश नहीं होगा होली मिलन समारोह

रिपोर्ट-आनंद वर्मा

छपरा : जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने गुरुवार को निदेश दिया है कि होली के अवसर पर मिलन समारोह नही होंगे। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के सभी आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ होली के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर की गयी विडियोकाॅफेंसिंग में भाग लिया।डीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखेते हुए दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होली मिलन से बचें। होेली रंगों का त्योहार है। लोग अपने-अपने घरों मंे ही होली का पर्व मनायें। जिलाधिकारी के द्वारा मास्क चेकिंग के अभियान में और तेजी लाने का निदेश दिया है इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर शराब के कारोबार पर नजर रखें। केवल शराब पीने वालों को ही नही बल्कि शराब की बिक्री करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थानों पर हो रही भूमि विवाद की सूनवाई के मामलों की समीक्षा प्रत्येक माह में दो बार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस

पदाधिकारी करेंगे तथा माह में एक बार इसकी समीक्षा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी की जाएगी। समाहरणालय स्थित एनआईसी में संपन्न हुये विडियो काॅफेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त पूनम, पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज, जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन, जिलाधिकारी के ओएसडी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार उपस्थित थे।