Thu. Apr 25th, 2024

ITI दिल्ली ने तीन घंटे में कोरोना जांच करने वाली किट का आविष्कार

Share this News

 

दुनिया की इस सबसे सस्ती किट की लागत मात्र रु 650 है

इस आरटी पीसीआर किट की कीमत सिर्फ 399 रुपये है. बाकी लगभग 250 अन्य प्रक्रियाओं और सहयोगी उपकरणों के लिए लिए जाएंगे।

 

आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों ने सिर्फ तीन घंटे में कोरोना का जांच करने वाली कोरोना वायरस किट का आविष्कार किया है। इस नई किट की सबसे खास बात किट का बेहतर गुणवत्ता के साथ जांच के नतीजे देना के इसकी कीमत भी है। दुनिया की इस सबसे सस्ती किट की लागत मात्र रु 650 है। आईसीएमआर ने जांच के बाद आईआईटी दिल्ली द्वारा निर्मित इस कोरोना किट को बाज़ार में जांच के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। आईआईटी दिल्ली के डॉ प्रशांत, प्रोफेसर कुंडू, प्रोफेसर मेनन, प्रोफेसर पेरूमल, प्रोफेसर जे गोम्स, डॉक्टर अखिलेश, डॉक्टर आशुतोष और डॉक्टर सोनम की टीम ने कड़ी मेहनत और शोध के बाद इस जांच किट को तैयार किया है। कोरोना के इस जांच किट को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के समक्ष आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव और संबन्धित शोध दल ने देश के लिय सार्वजनिक किया है। केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा, “650 रुपये में कोरोना की जांच करने वाली दिल्ली आईआईटी की यह किट मात्र तीन घंटे में जांच रिपोर्ट दे देगी। दिल्ली आईआईटी की इस किट पर आईसीएमआर ने विश्वसनीय और गुणवत्ता का मोहर लगाया है। आईआईटी दिल्ली ने न्यूटेक मेडिकल डिवाइस नामक कंपनी के साथ साझेदारी कर इस किट को खुले बाजार लाने के सोच रही है। यह कंपनी के मदद से इस कोरोना किट का उत्पादन और मार्केटिंग देखेगी। इस आरटी पीसीआर किट की कीमत सिर्फ 399 रुपये है. बाकी लगभग 250 अन्य प्रक्रियाओं और सहयोगी उपकरणों के लिए लिए जाएंगे।