Sat. Apr 20th, 2024

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

बी.बी.एन-डेक्स

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा में 31 अक्टूबर 2020 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा सेवानिवृत्त सिविल एसडीओ रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. सावित्री वर्मा सेवानिवृत्त स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया।जिसमें प्राचार्या, मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने श्रद्धा
सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह ने महाविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण करवाया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘भारत की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका’ थी। प्राचार्या ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 562 रियासतों का (जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर ) एकीकरण कर देश की एकता व अखण्डता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उनकी दूरदर्शिता भरे सुझावों को माना गया होता आज भारत चीन तिब्बत आदि की समस्याओं से न जूझ रहा होता।आज उनके
विचारों को आत्मसात करने की तथा हम भारतीयों को धर्म,सम्प्रदाय,जाति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए आगे बढ़ने की ज़रूरत है।जिस अखंड भारत के सपने को सरदार वल्लभभाई पटेल ने देखा था उसे व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर साकार करना हम भारतीयों का दायित्व है। देश हित को सर्वोपरि रखते हुए हमें अपने जीवन में कर्त्तव्यों का पालन करते रहना है। महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विभाग की डॉ. शबाना परवीन मल्लिक, डॉ. रिंकी कुमारी , इतिहास विभाग की डॉ. शिखा सिन्हा, डॉ. चंदन कुमार, अंग्रेजी विभाग की सुश्री चंचल कुमारी, जंतु विज्ञान विभाग की मुग्धा पांडे सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, जीवन दर्शन, राजनीतिक और सामाजिक सभी पक्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके महान व्यक्तित्व को उजागर किया तथा लौह पुरुष के जीवन तथा उनके दर्शन को अपनाते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की बातों पर बल दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉ. शिवकांत तिवारी, डॉ. अलीना अली मलिक, डॉ. अर्चना सिन्हा, डॉ. नीतू सिंह सभी शिक्षेत्तर कर्मचारी डॉ. मनीषा सिंह आदि सभी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सुश्री नम्रता कुमारी के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. बबीता वर्धन के द्वारा किया गया।