Fri. Mar 29th, 2024

दिल्ली रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत-इंडियन रेलवे

Share this News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नये सिरे से कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए रेलवे करीब 6,200 करोड़ रुपये खर्च किया है. अजमेरी गेट की तरफ 40 मंज़ील इमारत बनाई जाएगी. इसके 4 से 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

इंडियन रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब नये सिरे से करने जा रहा है. यहां अजमेरी गेट की तरफ 40 मंज़ीला इमारत बनाई जाएगी. जिसमें 5 स्टार होटल से लेकर बजट होटल और शॉपिंग कम्पलेक्स भी तैयार किया जाएगा

.

4 और 6 लेन की सड़कें- जो कनॉट प्लेस को सीधा पहाड़गंज और आसपास के इलाकों से जोड़ेगी ताकि यह पूरा इलाका ट्रैफ़िक फ्री हो सके. रेलवे की इस योजना में सबसे बड़ा फायदा इलाके में बनने जा रहे सड़कों के जाल से होगा. यहां 6 लेन हाईवे के अलावा 4 फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे. इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के चारों ओर से आने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और स्टेशन या पटरियों की वजह से कटे इलाके सड़कों से सीधे जुड़ जाएंगे.