Wed. Apr 24th, 2024

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े समाजसेवी-अरुण पुरोहित

Share this News

बी.बी.एन-अर्जुन सिंह

सारण-हम बहुत ही भाग्यशाली है जो इस आंदोलन से जुड़े और राम मंदिर निर्माण होते हुए भी देख रहे हैं। 1979 का वह दौर भी हमें याद है जब हम सभी लोगों ने मिलकर बजरंग दल की स्थापना की गई। नौजवानों को छोड़कर कोई उसमें आना नहीं चाहता था। हमें घर परिवार और समाज से ऐसा व्यवहार मिलता था जैसे हम कोई आतंकवादी हो। शिला पूजन और साध्वी ऋतंभरा जी के साथ 15 दिनों तक छपरा के गांव में घूम घूम कर नौजवानों को जागृत करना। जब पहले वर्ष 1980 में हमने अपने घर पर हनुमान जी का झंडा लगाया था तो जिला प्रशासन द्वारा उसे उतरवा दिया गया था यह कहते हुए जय श्री राम बोल ने से और झंडा लगाने से संप्रदायिक तनाव फैला रहा है। आज पूरे विश्व में जय श्री राम से जय सियाराम तक का नारा बुलंद हो रहा है। 6 दिसंबर 92 को जब हमारे मित्र साथियों ने अयोध्या से लौटकर गुंबज की ईंट के ले आए उस दिन जो खुशी मिली वह खुशी आज 5 अगस्त 2020 को प्राप्त हो रही है। मैं 1971 से बराबर समय-समय पर रामलला का दर्शन करने जाता हूं। जब हर शहर में भगवान राम का मंदिर बन जाता था लेकिन जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण नहीं होने से नौजवानों में एकता आई। आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर बढ़ रहा है। राम मंदिर बनने से राष्ट्र मजबूत होगा और सनातन धर्म पूरे विश्व में पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। राम मंदिर निर्माण का कार्य सन्यासी और योगी जैसे ही के द्वारा हो सकता था वह आज पूर्ण हुआ।