Wed. Apr 17th, 2024

अयोध्या के श्रीराम को न्याय मिला बासोपट्टी श्री राम जानकी मंदिर को न्याय कब विजय कुमार साह

Share this News

अयोध्या के श्रीराम को न्याय मिला बासोपट्टी श्री राम जानकी मंदिर को न्याय कब – विजय कुमार साह ।।

चंदन कुमार मधुबनी

मधुबनी (बासोपट्टी) श्री राम जानकी न्याय समिति के द्वारा कोदरकट्टा गाँव मे सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता दुलार मंडल ने किया बैठक में न्यास समिति के सदस्य के साथ साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे। न्यास समिति सचिव विजय कुमार साह ने कहा कि वर्ष 2018 से श्री राम जानकी मंदिर कोदरकट्टा के महंथ के अवैध कार्य के विरुद्ध समस्त राम जानकी न्यास समिति कोदरकट्टा के सदस्य के द्वारा बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पास शिकायत किया गया शिकायत के बाद न्यास परिषद के द्वारा जाँच करवाया गया जाँच में शिकायत सत्य पाए जाने के बाद परिषद द्वारा महंथ को पद से अपसारित कर उनके विरुद्ध कानूनी करवाई को लेकर तमाम अधिकारी को पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक कोई करवाई नही किया गया विजय कुमार साह ने ये भी कहाँ की अयोध्या के भगवान श्री राम को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा न्याय मिला लेकिन गाँवो में बसने वाले श्री राम को अभी तक न्याय नही मिला
वही ग्रामीणों ने बताया कि स्थान को सुचारू रूप से पूजा पाठन के लिए महंथ को जल्द से जल्द अपसारित किया जाय मौके पर
अध्यक्ष दुलार मंडल सचिव विजय कुमार साह कोषाध्यक्ष राम ह्रदय मंडल सदस्य विनोद कुमार मंडल भोगी साह रामबाबू मंडल घूरन मंडल राम सोगारथ मंडल राम ह्रदय मंडल संजीत मंडल श्रवण साह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।